नई दिल्ली : चीन को बड़ा झटका देते हुए सरकार ने चीनी पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। हालांकि सरकार का कहना है कि उसने यह कदम राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए यह निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर बहुत खराब है और यह दूसरे पायदान पर है। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण डिपार्टमेंट और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने की।
चीनी पटाखे स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए नुकसानदायक होते हैं। त्यौहारों में चीनी पटाखों की बिक्री बढ़ जाती है, जिसकी वजह से ध्वनि और वायु प्रदूषण में वृद्धि हो जाती है। परिणामस्वरूप सांस लेने में दिक्कत आती है।