अहमदाबाद से मुंबई के बीच पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत होने में अभी कई साल लगेंगे. लेकिन इस बीच चीन के एक राजनयिक ने कहा है कि कोलकाता शहर को चीन के कुनमिंग शहर से जोड़ने के लिए एक बुलेट ट्रेन शुरू किया जा सकता है
कोलकाता में चीन के कॉन्सुल जनरल मा झानवू ने कहा कि उनका देश म्यांमार, बांग्लादेश होते हुए कोलकाता तक एक मेट्रो सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है. एक कार्यक्रम में झानवू ने कहा, ‘भारत और चीन के संयुक्त प्रयास से दोनों शहरों के बीच एक हाईस्पीड रेल लिंक शुरू किया जा सकता है. यह वास्तव में शुरू हुआ तो इससे कुनमिंग से कोलकाता तक पहुंचने में महज कुछ घंटे ही लगेंगे.’
उन्होंने कहा कि इससे म्यांमार और बांग्लादेश को भी फायदा होगा. झानवू ने कहा, ‘इस रूट पर उद्योगों का क्लस्टर खड़ा किया जा सकता है. 2800 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी देशों की आर्थिक तरक्की की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है. इससे बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार (BCIM) कॉरिडोर में व्यापार में तेजी लाई जा सकती है.
गौरतलब है कि 508 किमी लंबा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर साल 2022 से शुरू होने की उम्मीद है. इस पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड 350 किमी प्रति घंटे होगी और दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 2 घंटे में पूरी कर ली जाएगी. अभी मुंबई से अहमदाबाद ट्रेन से जाने में 7 घंटे लगते हैं.
भारत ने जापान से 18 बुलेट ट्रेन खरीदने का निर्णय लिया है, जिस पर करीब 7,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी