भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव लगातार जारी है। भारत के NSA अजीत डोभाल चीन के NSA से मीटिंग के लिए 27 जुलाई को चीन जा रहे हैं। वहीं यह बात सामने आयी है कि पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जन्मदिन पर बधाई दी है। मोदी की जन्मदिन कूटनीति का परिणाम सामने आ रहा है।
CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की माता का हुआ निधन, सरकार के सारे कार्यक्रम कराये गए रद्द…
15 जून को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जन्मदिन था। पीएम मोदी ने चीनी एप्प बाइवो के जरिये जिनपिंग को बधाई दी। उन्होंने चीन के पीएम ली किंयांग को भी 1 जुलाई को बधाई दी थी। पीएम ने शी जिनपिंग को दी गई बधाई पर कहा कि हम कुछ दिन पहले संघाई कॉरपोरेशन ऑरगनाइजेशन की समिट में मिले थे और हमने इस बात पर चर्चा की, कि हम कैसे आपसी संबंधों का विकास कर सकते हैं।
वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि वह भारत चीन की मीटिंग के संबंध में कुछ नहीं कह सकते लेकिन ये तय है कि ब्रिक्स से पहले NSA की मीटिंग होगी। ब्रिक्स की मीटिंग 27 और 28 जुलाई को बीजिंग में होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features