वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की भी कमजोर शुरुआत हुई है. इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है.
बुधवार को सेंसेक्स ने 73 अंक गिरकर शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ यह 34,876 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 54 अंक गिरकर 10,579 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.
हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़नी शुरू हो गई है. अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है. इसका असर बाजार पर भी नजर आ रहा है.
फिलहाल (10.33AM) सेंसेक्स 149.23 अंक टूटकर 34,800.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें फिलहाल 51.25 अंकों की गिरावट है. इस गिरावट के साथ 10,582.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआ कारोबार में बैंकिंग शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा सिप्ला और बीपीसीएल के शेयरों में भी गिरावट का दौर बना हुआ है.