ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी के चीन पहुंचने के साथ ही ऐसी उम्मीद है जगी है कि शायद दोनों देशों के बीच एक बार फिर से नए और ताजा संबंधों की शुरुआत होगी जो डोकलाम विवाद के बाद से खत्म हो गए थे. इस दौरान कुछ ऐसी बाते सामने आई हैं जिससे ऐसा लगता है कि चीन के लोग भारत को अच्छी तरह से समझते हैं.
ये भी पढ़े: खुशखबरी: आ गयी JIO 4जी फीचर फोन की डिलीवरी की तारीख, जानिए कब कब हाथ में आएगा फ़ोन
चीन में रेडियो जर्नलिस्ट तांग युंगाई एक ऐसी शख्स हैं जिनकी हिंदी सुनकर इस बात कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है वह चीनी नागरिक हैं. तांग युंगाई चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिंदी विभाग में काम करती हैं. उन्होंने भारतीय मीडिया से हिंदी में बात करके सबको चौंका दिया.