साउथ-वेस्ट चीन के पहाड़ों में नदी के ऊपर बनाए गए इस ब्रिज का नाम बीपांजियांग है. दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझू प्रांत में घाटी से 565 मीटर की ऊंचाई पर ये स्थित है. ये दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है.
बड़ी खबर: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किया बड़ा विस्तार
कितना लंबा है ब्रिज
1,341 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था. इस ब्रिज के कंस्ट्रक्शन तीन साल का वक्त लगा।
बीपांजियांग पुल की ऊंचाई 1854 फीट है।
यह विश्व का सबसे ऊंचा पुल है
पूरी तरह तबाह हो गया चीन, जीडीपी का 250 फीसदी हुआ कर्ज
दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बनाने में खर्च
बेजपानजियांग घाटी में स्थित यह पुल पूर्वी झेझियांग प्रांत के हांगझू शहर के राजमार्ग और गुइझू के रुली शहर को जोड़ता है. इस पुल को बनाने में तकरीबन 10 अरब रुपये की लागत आई है. यह चीन के रिमोट प्रॉविन्स युन्नान और गुईझोउ के दो पहाड़ों के बीच बना है। बेइपान नदी पर बने इस ब्रिज की चौड़ाई 720 मीटर है और ये हांग्रुई हाईवे का हिस्सा है।