चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में तूफान ‘मवार’ ने दस्तक दी। इसके साथ ही क्षेत्र में भारी बारिश और हवाएं चलीं।
ये भी पढ़े: जानिए, डोकलाम विवाद सुलझने के बाद तुरंत पीएम मोदी बाद मोदी क्यों पहुंचे ब्रिक्स चीन?
यह इस साल का 16वां तूफान है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान ने रविवार रात 9.20 बजे लुफेंग में दस्तक दी।
इसके मद्देनजर करीब 2,200 मछली पकड़ने वाली नौकाएं बंदरगाह लौट आईं, जबकि 15,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।
प्रांतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि तूफान के आने के बाद इसकी गति मंद पड़ जाएगी। तूफान पश्चिमोत्तर की ओर लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। इससे सोमवार रात तक अन्य शहरों में भी बारिश और आंधी चलने की आशंका है।
ये भी पढ़े: कैबिनेट में फेरबदल पर जेटली ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर मंत्री और मंत्रालय पर है PM मोदी की निगरानी
तूफान के मद्देनजर उड़ानें व ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। गुआंग्डोंग में दस्तक देने वाला ‘हातो’ व ‘पाखर’ के बाद ‘मवार’ तीसरा तूफान है।