चीन में बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान: एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप में जाएंगी दो खिलाड़ी

प्रतियोगिता से पहले गुजरात के गांधीनगर स्थित साई सेंटर में कैंप कर रही थीं। एक महीने तक चले प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन के बाद इनका चयन चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

चीन में 17 जुलाई से आयोजित 11वीं एशियाई अंडर-18 यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए गोरखपुर की दो खिलाड़ी वैष्णवी सिंह और अनन्या यादव का भारतीय टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 26 जुलाई तक आयोजित होगी। दोनों खिलाड़ी चीन के लिए रवाना हो गई हैं।

प्रतियोगिता से पहले गुजरात के गांधीनगर स्थित साई सेंटर में कैंप कर रही थीं। एक महीने तक चले प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन के बाद इनका चयन चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

इनके चयन पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. त्रिलोक रंजन, आरएसओ आले हैदर, पूर्व इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर और जिला हैंडबॉल सचिव अरविंद कुमार यादव, हैंडबॉल कोच नफीस अहमद, संजय राय, मंजुला पाठक आदि ने बधाई दी है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com