शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया। फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 15 करोड़ रूपये दर्ज की गई। इस फिल्म को 9,000 स्क्रींस पर रिलीज किया गया था, जो एक रिकॉर्ड है। 

ये भी पढ़े : काशी में डुबकी लगाते समय कंगना से हुई ये बड़ी भूल
इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को भी चीन में 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, जिसने इस देश में 100 करोड़ का कारोबार किया था। पहले दिन की ‘पीके’ की कमाई ‘दंगल’ से आधी थी। इससे आमिर खान की चीन में बढ़ती लोकप्रियता को साफ देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि चीन की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन वांडा फिल्म को बेहद कम थियेटर्स में रिलीज किया गया है। दंगल को अपनी तय स्क्रीन्स के केवल 1 प्रतिशत पर रिलीज किया गया है।
वांडा की चीन में 1,657 स्क्रीन्स हैं। वहीं ‘दंगल’ को केवल 37 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म ने चीन में जबरदस्त कमाई की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features