आये दिन बाजार में बिकने वाली वस्तुओं में मिलावट की खबरें आती रहती हैं। लेकिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि बाजारों में मिलने वाले अंडे भी अब नकली आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बाजार में चाइनीज अंडे पहुंच गए हैं। जिसके कारण केन्द्र सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय बाजार में चाइनीज अंडों की बड़ी खेप पहुंचने का जिक्र किया गया है। इसलिए सरकार ने भी सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि इन बातों को अफवाह ना मानते हुए नकली अंडे को लेकर सतर्क रहें।
केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही पूरे प्रदेश में अंडे की जांच हो रही है। हालांकि छत्तीसगढ़ में नकली अंडे का अभी तक कोई केस नहीं मिला है।