मुम्बई: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा के आगे चलने से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स 40000 के पार चला गया है। 893 अंकों की तेजी के बाद 40003 पर कारोबार कर रहा है। पहली बार सेंसेक्स ने 40000 के लेवल को पार किया है।
सेंसेक्स में सुबह 739 अंकों की उछाल के साथ 39,840 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 111.85 अंकों के उछाल के साथ 11,849 अंकों पर कारोबार कर रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान आने शुरू हो गए हैं और शुरुआती रुझानो में भाजपा आगे चल रही है। नतीजों से एक दिन पहले कल बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
कल सेंसेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 39,110 और निफ्टी करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ 11,737 के स्तर पर बंद हुआ। कल आईसीआईसीआई, इंडसएंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी नजर आई। टेक महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। रविवार को आए एक्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया है।
तभी से शेयर मार्केट में उछाल नजर आ रहा है। बीते तीन दिनों में सेंसेक्स में 6 फीसदी की तेजी नजर आई। आम चुनावों के नतीजों से पहले तेल एवं गैस, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 153 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 153.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 39,122.10 अंक पर पहुंच गया।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 35.90 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11,745.00 अंक पर पहुंच गया। चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक ही रहे तो सेंसेक्स गुरुवार को 40 हजार अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार जा सकता है। एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के संकेतों के बाद बाजार ने दस साल की लंबी छलांग लगाई थी। सेंसेक्स 1422 अंक उछल 39353 और निफ्टी 421 अंक चढ़कर 11,828 अंक पर पहुंचा था। विशेषज्ञों भी मोदी सरकार को 300 से ज्यादा सीटें हासिल होने पर सेंसेक्स के 40 हजार अंक और निफ्टी का 12 हजार के पार जाना तय मान रहे थे।