चेकिंग के दौरान दरोगा और हलवाई के बीच खींचतान में हलवाई के बेटे पर गिरा खौलता तेल, फिर...

चेकिंग के दौरान दरोगा और हलवाई के बीच खींचतान में हलवाई के बेटे पर गिरा खौलता तेल, फिर…

मथुरा के गोवर्धन में रविवार की शाम को ढाबे पर चेकिंग के दौरान दरोगा और हलवाई के बीच हुई खींचतान में खौलता तेल हलवाई के बेटे के ऊपर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ थाने पर हंगामा करते हुए गोवर्धन रोड को जाम कर दिया। देर शाम तक जाम लगा हुआ था।चेकिंग के दौरान दरोगा और हलवाई के बीच खींचतान में हलवाई के बेटे पर गिरा खौलता तेल, फिर...

गोवर्धन पुलिस रविवार की रात को करीब 8:30 बजे होटल व ढाबों पर चेकिंग कर रही थी। गोवर्धन में बरसाना रोड पर चेकिंग करते हुए दरोगा बिजेंद्र सिंह टीम के साथ हलवाई जगदीश की दुकान पर पहुंचे। चेकिंग के दौरान दुकान पर पुलिस और जगदीश के बीच कहासुनी हो गई। 

इसी बीच पुलिस कर्मियों ने जगदीश की भट्ठी पर रखी गर्म तेल से भरी कढ़ाई में डंडा मार दिया। इससे कढ़ाई का गर्म तेल जगदीश के आठ वर्षीय बेटे विष्णु उर्फ कृष्णा के सीने पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और बरसाना रोड पर जाम लगाया। 

सूचना पर बरसाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और विष्णु को नयति अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग दरोगा और पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में सभी लोग इकट्ठा होकर गोवर्धन थाने पर पहुंच गए और थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। 

लोगों का आरोप है कि पुलिस वालों ने खौलता तेल उसके बेटे पर डाला है। जबकि पुलिस वाले इससे इंकार कर रहे थे। रात को दस बजे तक गोवर्धन थाने पर हंगामा हो रहा था और लोगों ने जाम लगा रखा था।

पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा था। पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। लोगों का कहना था कि गोवर्धन पुलिस लोगों का उत्पीड़न कर रही है। चेकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है। बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है। 

व्यापारियों ने कहा कि पुलिस वालों ने खौलता तेल जानबूझकर दुकानदार के बेटे पर डाला है। जब तक पूरे थाने के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वह लोग हटेंगे नहीं। पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही थी। रोड पर जाम लग जाने के कारण गोवर्धन आ रहे सैकड़ों लोग फंस गए थे। 

दूर दूर तक वाहनों की कतार लग गई थी। स्थिति यह थी कि जो परिक्रमार्थी आ रहे थे उन्हें भी रास्ता नहीं मिल पा रहा था। देर रात तक गुस्साए लोगों को मनाने की कोशिश होती रही मगर लोग नहीं माने थे। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com