मथुरा के गोवर्धन में रविवार की शाम को ढाबे पर चेकिंग के दौरान दरोगा और हलवाई के बीच हुई खींचतान में खौलता तेल हलवाई के बेटे के ऊपर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ थाने पर हंगामा करते हुए गोवर्धन रोड को जाम कर दिया। देर शाम तक जाम लगा हुआ था।
गोवर्धन पुलिस रविवार की रात को करीब 8:30 बजे होटल व ढाबों पर चेकिंग कर रही थी। गोवर्धन में बरसाना रोड पर चेकिंग करते हुए दरोगा बिजेंद्र सिंह टीम के साथ हलवाई जगदीश की दुकान पर पहुंचे। चेकिंग के दौरान दुकान पर पुलिस और जगदीश के बीच कहासुनी हो गई।
इसी बीच पुलिस कर्मियों ने जगदीश की भट्ठी पर रखी गर्म तेल से भरी कढ़ाई में डंडा मार दिया। इससे कढ़ाई का गर्म तेल जगदीश के आठ वर्षीय बेटे विष्णु उर्फ कृष्णा के सीने पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और बरसाना रोड पर जाम लगाया।
सूचना पर बरसाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और विष्णु को नयति अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग दरोगा और पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में सभी लोग इकट्ठा होकर गोवर्धन थाने पर पहुंच गए और थाने पर हंगामा शुरू कर दिया।