इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13 वें एडिशन में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धुआंधार 32 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 217 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य दिया और 16 रनों से मैच जीत लिया।
संजू सैमसन को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रनों की पारी खेली। रही सही कसर जोफ्रा आर्चर ने अंतिम ओवर में पूरी कर दी। लुंगी नगिदी के इस ओवर में उन्होंने लगातार चार छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। मैच के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर संजू ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के दौरान उन्होंने पावर हिटिंग एबिलिटी पर काम किया।
गेंद को हिट करने का इरादा रखना बहुत महत्वपूर्ण
सैमसन ने मैच के बाद कहा कि उनका गेम प्लान मैदान पर जाकर जमकर शॉट लगाना है। गेंद को हिट करने का इरादा रखना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अपनी फिटनेस, डाइट, ट्रेनिंग और अपनी ताकत पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। क्योंकि मेरी बैटिंग पावर हिटिंग पर बहुत निर्भर करती है।
राजस्थान के पास विकेटकीपिंग के कई विकल्प
राजस्थान के पास विकेटकीपिंग के कई विकल्प हैं। टीम में रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर भी शामिल हैं। सैमसन ने इसे लेकर कहा कि उनसे कप्तान और कोच जो भूमिका को निभाने को कहेंगे वह उसे खुशी-खुशी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि हर कोई विकेट के पीछे खड़ा होना पसंद करता है और कोई भी व्यक्ति दौड़ना पसंद नहीं करता है, लेकिन यह कोच के ऊपर है। हम प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान लाकर खुश हैं और हमें उम्मीद है कि हम ऐसा करते रहेंगे।
राहुल तेवतिया ने तीन अहम विकेट लिए
संजू ने अपनी पारी के दौरान नौ छक्का और एक चौका लगाया। लक्ष्य का बचाव करते हुए राजस्थान की तरफ से स्पिनर राहुल तेवतिया ने तीन अहम विकेट लिए। उन्होंने शेन वॉटसन, सैम कुर्रन और रितुराज गायकवाड़ को आउट किया। उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिए। चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रन बनाए। इस पारी के बदौलत टीम 200 के स्कोर पहुंचने में सफल रही।