चेन्‍नई में होगी मोहम्‍मद शमी की वापसी! सूर्यकुमार यादव की नजर दूसरी जीत पर

कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से मात दी। अब 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में को जीतकर भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव जीत के अंतर को 2 गुना करना चाहेंगे। दूसरी ओर मेहमान इंग्‍लैंड की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी।

शमी को नहीं मिली थी टीम में जगह

पहले टी20 में मोहम्‍मद शमी को प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में खेला था। इसे बाद उनकी इंजरी हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शमी को भारतीय टीम में जगह दी गई।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि अपने होम ग्राउंड कोलकाता में शमी को मौका मिलेगा। हालांकि, पहले टी20 में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी। तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के हाथों में रही।

चेन्‍नई में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच
अब सवाल उठता है कि दूसरे टी20 में शमी वापसी कर सकते हैं। दूसरा टी20 चेन्‍नई में खेला जाना है।
चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है।
ऐसे में दूसरे टी20 में भी भारतीय टीम 3 स्पिनर्स को मौका दे सकती है और शमी को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।

शमी ही नहीं पहले मैच में पानी पिलाने वाले प्‍लयेर दूसरे मैच में भी प्‍लेइंग 11 से बाहर रह सकते हैं।
स्‍काई विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं।

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्‍लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com