पुराने जमाने से त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है. पुराने जमाने में रानियां अपने चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल करती थी. वर्किंग वुमन के लिए गुलाबजल बहुत फायदेमंद होता है. वर्किंग वुमन बिजी लाइफस्टाइल के कारण अपनी त्वचा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं. ऐसे में रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है.
1- अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी है तो गुलाब जल और ग्लिसरीन को साथ में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा.
2- गुलाब जल का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर कर के रूप में भी कर सकती हैं. इसके लिए रात में सोने से पहले रुई के एक टुकड़े में थोड़ा सा गुलाब जल लगाकर अपना मेकअप साफ करें.
3- बेसन या मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लोइंग और फ्रेश हो जाएगा.
4- दिन में दो बार अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी साफ हो जाएगी और आपकी स्किन के पोर्स नहीं बंद नहीं होंगे.