सही ढंग से देखभाल ना करने, ज्यादा देर तक धूप के संपर्क में रहने, प्रदूषण और गलत खानपान के कारण त्वचा में कालापन आ जाता है. त्वचा में कालापन आने के कारण लड़कियों की पूरी खूबसूरती खराब हो जाती है. लड़कियां अपने चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. पर कोई भी तरीका उनके चेहरे को गोरा और खूबसूरत नहीं बना पाता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा और आप के चेहरे में गोरा निखार आएगा. 
सामग्री-
बेसन, चंदन पाउडर, गुलाबजल, दूध
अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले ले, अब इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर, दो चम्मच दूध और दो चम्मच गुलाबजल डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. जब ये अच्छे से सूख जाए तो अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में तीन बार इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा और आपकी त्वचा में गोरा निखार आएगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features