ओपनर एरोन फिंच (137) और ट्रेविस हेड (85*) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व अभ्यास मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (95) और असेला गुनारत्ने (70) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौल्त सात विकेट पर 318 रन बनाए थे।
मैथ्यूज और गुनारत्ने ने छठे विकेट पर 91 रन की साझेदारी की थी। गुनारत्ने ने इसके बाद सीकुगे प्रसन्ना (31) के साथ मिलकर सातवें विकेट पर 70 रन जोड़े थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 319 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (19) और फिंच ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद फिंच ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।