
चैंपियंस ट्रॉफी: वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे विराट, शिखर की ऊंची छलांग
उधर भारत के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद जोरदार वापसी करने वाली पाकिस्तान टीम खास दिन बेहतर करने की क्षमता रखती है लेकिन फिर भी इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली मेजबान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पिछले विश्व कप में इंग्लैंड की टीम पहले दौर में बाहर हो गई थी लेकिन उसके बाद टीम के प्रदर्शन में बेहद सुधार आया है।
जो रूट के रूप में मेजबानों के पास बेहतरीन खिलाड़ी है जिनके इर्द-गिर्द टीम की बल्लेबाजी घूमती है। मध्यक्रम में खुद कप्तान मॉर्गन और जोस बटलर प्रभावशाली हैं। ओपनिंग में एलेक्स हेल्स और जैसन राय हैं लेकिन जैसन की फॉर्म अभी अच्छी नहीं चल रही है ऐसे में हो सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल जाए। तेज गेंदबाजी में जैक बॉल और लियाम प्लंकेट के साथ मार्क वुड पर जिम्मेदारी है। मार्क वुड टखने की सर्जरी के बाद लौटे हैं लेकिन उनकी गति में कोई कमी नहीं है। टूर्नामेंट में अभी तक इंग्लैंड की टीम ही सबसे मजबूत नजर आ रही है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है और लगातार तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है।
टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लकेंट, आदिल राशिद, जोए रूट, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टीवन फिन।
पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फाखर जमां, हैरिस सुहैल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान और शोएब मलिक।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features