चैंपियंस ट्रॉफी: महामुकाबले से पहले PAK कप्तान ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को देंगे मात

चैंपियंस ट्रॉफी: महामुकाबले से पहले PAK कप्तान ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को देंगे मात

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 4 जून को होगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पाकिस्तान की टीम से होने वाले मुकाबले को खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं और इसे आम मैच की तरह ही लेंगे. कोहली की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भी शब्दों की जंग छेड़ दी है. उन्होंने कहा है कि जैसे पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसे ही अब भी हराएगी.चैंपियंस ट्रॉफी: महामुकाबले से पहले PAK कप्तान ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को देंगे मात

यह भी पढ़े: अभी-अभी: मोदी ने की सभी हदें पार, दे डाली सिन्हा को ‘शत्रु’ बनाने की धमकी…

चैपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का है शानदार रिकॉर्ड

सरफराज अहमद को भरोसा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को होने वाले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी. आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. पाकिस्तान ने भारत से 2 मुकाबले जीते हैं और 1 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

अहमद ने टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर है, हालांकि दूसरे टूर्नामेंट में ऐसा नहीं है. हम उनके खिलाफ इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे और यह रोमांचित करने वाला है.’ दोनों टीमों के खेल प्रेमियों के लिए यह मैच भले ही काफी विशेष हो, लेकिन सरफराज ने कहा कि उनकी टीम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाएगी.

हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं
पाक कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है, हम सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं. हमने हाल में वेस्टइंडीज में एक बहुत ही अच्छी सीरीज खेली है, जिसमें खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.’ सरफराज ने आगे कहा, ‘हमें इस टूर्नामेंट में बढ़िया खेल दिखाने की उम्मीद है और हम इसे जीतना चाहते हैं. यह हमारे लिए काफी अच्छा समय है और हमने एजबेस्टन के अभ्यास सत्र में काफी अभ्यास किया है और अब हम इस टूर्नामेंट में उतरने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं.’

वेस्टइंडीज दौरे में अपनी फील्डिंग में किया सुधार
सरफराज ने यह भी कहा कि उनकी टीम ने वेस्टइंडीज दौरे में की गई गलतियों को सुधार लिया है. उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमने अपनी फील्डिंग में काफी सुधार किया है. हमने सीरीज में एक या दो कैच छोड़े थे, लेकिन हमने अब इसमें काफी सुधार किया है जिससे हम काफी खुश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम कोई चौंकाने वाला नतीजा हासिल नहीं करना चाहते, हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं, जिसकी शुरुआत भारत के खिलाफ मैच से होगी. हम एक मैच पर ही ध्यान लगाएंगे और मुझे उम्मीद है कि अभ्यास मैचों से पाकिस्तानी टीम के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.’

देखना होगा कि शब्दों की जंग पूरी के बाद जब पाकिस्तान की टीम भारत के सामने होगी तो दोनों टीमों में से कौन बाजी मारता है. क्रिकेट प्रेमियों को दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com