न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अंतिम लीग मैच शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच जीत के लिए कड़ी होड़ होगी हालांकि जीत भी उनके लिए नॉकआउट दौर की गारंटी नहीं दे सकती। बांग्लादेश की टीम ग्रुप ए में तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम आश्चर्यजनक ढंग से सबसे निचले पायदान पर है। दोनों टीमों को मेजबान इंग्लैंड से मात मिली है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों को मुकाबले बारिश के कारण रद्द होने से एक-एक अंक मिला है।
इस ग्रुप से इंग्लैंड की टीम दो जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच चुकी है। यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह भी अंतिम चार में पहुंच जाएगी। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें जीत के अलावा यह भी कामना करेगी कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और उनका खुद का मैच बारिश की भेंट न चढ़े। न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी दुर्भाग्यशाली रही जो बारिश के कारण रद्द हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर पोजीशन में थी जबकि बांग्लादेश की टीम भाग्यशाली रही जिसे बारिश ने न केवल हार से बचाया बल्कि एक अंक भी दिला दिया।
हल्के में लेना पड़ सकता है न्यूजीलैंड को भारी
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है लेकिन बांग्लादेश की चुनौती को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। न्यूजीलैंड को अपने कप्तान केन विलियम्सन से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था और इंग्लैंड के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड कप्तान विलियम्सन पर स्लोओवर रेट के कारण जुर्माना लगा था। बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रन बनाए थे। अगर दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश ने अभ्यास मैच में डबलिन में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया था।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथन, मिचल मैकलेनेघन, एडम मिल्न, जेम्स नीशन, जीतन पटेल, ल्यूक रॉन्की, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरूल कैय्स, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन रजा, मोस्दैक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबल हुसैन, सब्बीर रहमान, शैफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, सुंजामल इस्तमाल, तमीम इकाल, तस्कीन अहमद