नवरात्रि शुरू होते ही खाने को लेकर मन में जो पहला सवाल आता है वो है कि ऐसा क्या खाएं जो हेल्दी होने के साथ हमारी जीभ के स्वाद को भी बनाए रखें। ज्यादातर व्रत में फलों के अलावा लोगों के पास कोई खास विकल्प नहीं होता है लेकिन अब ऐसा नहीं है। आईए जानते हैं अपने व्रत को आप कैसे आसान बनाने के साथ टेस्टी भी बना सकते हैं। 
नमकीन सेव
व्रत में मीठा खाते खाते अगर आप बोर हो गए हैं तो नमकीन सेव खाएं। व्रत के दौरान यह सभी दुकानों में पैक्ड होकर मिलती है। खाने में इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है।
ड्राई फ्रूट्स की खीर
दूध में मेवे डालकर आप इसकी खीर बना सकते हैं। जो खाने में तो स्वादिष्ट होगी ही साथ में इससे आपके शरीर को भी शक्ति मिलेगी।
आलू के चिप्स
बाजार में भी आलू के चिप्स के पैकेट नवरात्रि के दौरान खूब बिकते हैं जो आप व्रत के दौरान खा सकते हैं।
साबूदाने की पकौड़ी
जब आपको लगे कि आप अपनी भूख कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो आप साबूदाने की पकौड़ी बनाकर उसक लुत्फ उठा सकते हैं। इसे हरी धनिया,मिर्ची और टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।
 आइसक्रीम
व्रत में आप दूध में फल और ड्राई फ्रूट्स डालकर एक अच्छी सी आइसक्रीम घर पर ही बना सकते हैं। खास बात यह है यह बनने में बहुत ही आसान होती है। इसे खाने से आपके शरीर को पोषण मिलता है। 
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					