लखनऊ , 7 अक्टूबर । राजधानी पुलिस ने एक बार फिर शहर के अलग-अलग इलाके से चोरी हुए 25 वाहन को थानों में लावारिस खड़ा पाया। पुलिस ने इंजन व चेचिस नम्बर की मदद से उनके उनके मालिक के बारे में पता लगाया और फिर वाहनों को उनके मालिक तक पहुंचाया। अब तक राजधानी से चोरी हुए 92 वाहन शहर के अलग-अलग थानों में लावारिस खड़े मिले हैं।
गुरुवार को एसपी क्राइम डाक्टर संजय कुमार ने चोरी गये 25 वाहनों को उनके मालिक के हवाले किये। यह सभी वाहन अलग-अलग इलाके से चोरी हुए थे और फिर शहर के अलग-अलग थानों में लावारिस दाखिले किये गये थे। जुलाई माह में एसएसपी मंजिल सैनी ने आपरेशन वाहन मिलान की शुरूआत की थी। 2 जुलाई को एसएसपी ने 19 वाहन को उनके मालिक के सुपुर्द किया, जबकि 4 अगस्त को 28 वाहनों को उनके मालिक तक पहुंचाया गया था। वहीं 4 सितम्बर को चोरी गये 20 वाहनों को उनके मालिकों के हवाले किया। इस तरह अब तक 92 वाहन जो थानों में लावारिस खड़े मिले थे उनको उनके मालिक तक पहुंचा जा चुका है। इस काम की जिम्मेदारी पुलिस आफिस के डीसीआरबी शाखा ने उठायी है। डीसीआरबी ने थानों में खड़े वाहनों के इंजन व चेचिस नम्बर की मदद से उनके मालिकों का पता लगाया और फिर वाहनों को उन तक पहुंचाने का काम किया।