- शार्टकट में रुपये कामने के लिए करते थे चोरी
- चौक पुलिस ने मंगलवार की रात किया गिरफ्तार
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
चौक पुलिस ने 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गयी 6 बाइक बरामद की है। पुलिस अब बाइक के इंजन व चेचिस नम्बत की मदद से बाइक के मालिकों का पता लगा रही है। पकड़े गये सभी आरोपी शार्टकट में रुपये कामने के चक्कर में वाहन चोरी करते थे। एसपी पश्चिम सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात चौक पुलिस ने नादन महल रोड के पास चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार 6 लोगों को रोका। पुलिस ने जब उन लोगों से बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सके। शक होने पर पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि उक्त दोनों बाइक चोरी की हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही
पर मेडिकल कालेज के पास छुपा कर रखी गयी चोरी की 4 और बाइक बरामद की। पूछताछ में पकड़े गये वाहन चोरों ने अपना नाम सआदतगंज निवासी सुफियान, ठाकुरगंज निवासी सुहैल, सआदतगंज निवासी आसिफ, ठाकुरगंज निवासी मुस्तकीम, वजीरगंज निवासी शदाब और चौक निवासी अलीम बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने उक्त बाइक अलग-अलग जगहों से चोरी की थी। पकड़े गये सभी आरोपी शार्टकट में रुपये कमाने की चाह में वाहन चोरी करते थे और सस्ते दाम में इधर-उधर बेच दिया करते थे। बरामद की गयी सभी बाइक के इंजन व चेचिस नम्बर की मदद से पुलिस अब उनके मालिकों के बारे में पता कर रही है।