बिग बॉस’ एक ऐसा शो है जिसका इंतजार पूरे देश के टेलीविजन के दीवानों को बेसब्री से रहता है. शो के आने की तारीख तय होने पर सबसे ज्यादा सस्पेंस इस बात का होता है कि इस सीजन में शो के मेहमान कौन होंगे. ऐसे में जब कुछ दिन पहले ‘बिग बॉस 12’ का लॉन्च किया गया तो कॉमेडियन भारती सिंह उनके पति व लेखक हर्ष लिंबाचिया की मौजूदगी ने दर्शकों के सस्पेंस को कुछ कम किया था. जब गोवा के बीच पर सीजन 12 का गैंड लॉन्च हुआ तो सलमान खान ने एक धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ एक बड़ा धमाका यह भी था कि भारती शो का हिस्सा होंगी.
नहीं जाऐंगे घर के अंदर
अब जबकि ‘बिग बॉस 12’ की ओपनिंग के लिए कुछ ही घंटे बाकी हैं तो खबर आ रही है कि भारती इस शो में शामिल नहीं हो रहीं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अब भारती और उनके पति व लेखक हर्ष लिंबाचिया भी शो से दूर ही रहेंगे. जबकि खबर आई थी कि भारती और हर्ष की सेलेब जोड़ी ने शो में आने के लिए सबसे ज्यादा पैसे मांगे थे. क्योंकि हाल ही में इस जोड़ी ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया था. इन दोनों की जोड़ी को इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जमकर पसंद किया जा रहा है.
दी गई थी मोटी फीस
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों स्टार्स की जोड़ी को सिर्फ शो की पॉपुलैरटी बढ़ाने के लिए और चर्चाओं का बाजार गर्म करने के लिए शो के गैंड लॉन्च में बुलाया गया था. इसके लिए इस जोड़ी को मोटी फीस भी दी गई थी.
बाहर से होंगी हिस्सा
भारती और हर्ष के शो में न आने पर अब कहा जा रहा है कि दोनों बाहर से शो का हिस्सा रहेंगे, लेकिन इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. गौरतलब है कि गोवा के लॉन्च में भारती ने अपनी कॉमेडियन वाली इमेज पर खतरा होने का डर जाहिर किया था.