कुछ दिनों पहले ब्रिटेन में हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की 12 साल की उम्र में मां बनी थी। शायद आपने सुना हो। वैसे तो उसे ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की मां का दर्ज़ा मिला है। बात विश्व स्तर पर करें तो यह खिताब पेरू की लीना मदीना के नाम दर्ज़ है, जो मात्र पांच वर्ष सात महीने में एक स्वस्थ बच्चे की मां बन गई थी।यह केस चिकित्सा विज्ञान के लिए एक अबूझ पहेली बनकर रह गया जो अपने तमाम तर्कों के बाबजूद भी यह नहीं बता पाए कि आखिर कैसे 5 साल की एक बच्ची मां बन गई। लीना मात्र पांच साल की थी तब उसके पेट का आकार बढ़ने लगा जिससे उसके माता-पिता परेशान हो गए। जब पेट का आकार बढ़ता ही गया तो वो लीना को एक डॉक्टर के पास ले गए।
डॉक्टर उसके परीक्षण के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वो सात माह की गर्भवती थी। लेकिन ये कैसे हुआ ये सब नहीं पता चल पाया। लीना की कहानी विस्तार से उस समय के मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुई थी जिसके अनुसार लीना को मात्र ढाई साल की उम्र से ही पीरियड आने शुरू हो गए थे। उसके सेक्स अॉर्गन 4 साल की उम्र तक बेहतर विकसित हो गए थे।