अकेले अपने दम पर श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शनिवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत तय कर दी।
कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस लेग स्पिनर ने मैच में एक दो नहीं, बल्कि पूरे चार विकेट झटके। वो भी सिर्फ 16 रन देकर।
अंकित राजपूत के बाद आईपीएल 2018 में श्रेयस ऐसे दूसरे अनकैप्ड( देश के लिए न खेलने वाले) खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक मैच में 4 विकेट झटके हों। इससे पहले अंकित राजपूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
शनिवार को आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में श्रेयस को अनुरीत सिंह की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। कप्तान रहाणे ने श्रेयस को आरसीबी की पारी के छठे ओवर में गेंद थमाई। अपने दूसरे ही ओवर में श्रेयस ने सबसे पहले पार्थिव को अपना शिकार बनाया। श्रेयस की फ्लाइटेड गेंद को मारने के चक्कर में जैसे ही पार्थिव आगे बढ़े, विकेटकीपर क्लासेन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी।
इसके बाद तो श्रेयस ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को संभालने का कोई मौका ही नहीं दिया। पार्थिव के बाद श्रेयस ने मोईन अली को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। इसके बाद मनदीप सिंह और डीविलियर्स भी श्रेयस की फिरकी के जाल में उलझकर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। ये श्रेयस का इस पारी का आखिरी और चौथा विकेट था। श्रेयस की इस गेंद को मारने के चक्कर में डीविलियर्स थोड़ा सा ही क्रीज से बाहर निकले थे। मगर विकेटकीपर ने इसी मौके को भुनाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया।
दिलचस्प बात है कि डीविलियर्स, मनदीप और पार्थिव गोपाल की गेंदबाजी पर स्टंप आउट हुए।
डीविलियर्स को आउट करने के बाद श्रेयस गोपाल काफी खुश नजर आए। इस सीजन में श्रेयस ने दूसरी बार मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर डीविलियर्स को अपना शिकार बनाया।
मैच के बाद गोपाल ने बताया कि, “आप डीविलियर्स जैसे महान बल्लेाज के लिए कोई प्लान नहीं बना सकते हैं। मैं खुश हूं कि मैंने उन्हें दूसरी बार आउट किया। अपने प्लान के बारे में गोपाल ने बताया कि, पिच से थोड़ा बहुत स्पिन मिल रहा था। ऐसे में मैंने अपनी गुगली और फ्लिपर पर ध्यान दिया। वहीं श्रेयस गोपाल ने साथी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ईश सोढ़ी अच्छे स्पिनर हैं, हम भाई की तरह हैं , उनके काफी कुछ सीखने को मिला है”।
बीस लाख में खरीदे गए थे गोपाल
इस आईपीएल के लिए हुई नीलामी में श्रेयस को बीस लाख की बेस प्राइज पर खरीदा गया था। मगर राजस्थान रॉयल्स के सफऱ में गोपाल का रोल अहम रहा। सबसे अहम मैच में चार विकेट लेकर गोपाल ने अपनी उपयोगिता साबित की। गोपाल ने अब तक खेले दस मैचों से 10 विकेट झटके हैं। इससे पहले श्रेयस गोपाल मुंबई इंडियंस की तरफ से भी दो सीजन में खेल चुके हैं
रणजी सीजन में भी गोपाल चमके
आईपीएल से पहले गोपाल के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन भी अच्छा रहा। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी वो असरदार रहे। गोपाल ने सात मैचों में 383 रन बनाए। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इस दौरान गोपाल 23 विकेट निकालने में भी कामयाब रहे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट रहा।
इस सीजन में रिस्ट स्पिनर्स का जलवा दिखा है। उसमें गोपाल भी एक हैं। गेंदबाजी एक्शन को लेकर उनकी तुलना अनिल कुम्बले से होती है। इस बारे में उनका कहना है कि वे बचपन में उनके एक्शन की कॉपी करते थे, लेकिन अब यह बदल गया है।
कर्नाटक के इस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में भले ही ज्यादा मौके न दिए हों, मगर जब भी मौका मिला गोपाल ने खुद को साबित किया है। कम से कम शनिवार को आरसीबी के खिलाफ तो उन्होंने 4 विकेट लेकर इसे बताया।