चौथा टेस्ट जीतने से पहले टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए कई उतार-चढ़ाव आए। मेहमान टीम ने लीड्स में हार के साथ पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत की। इसके बाद बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लंदन में तीसरा टेस्ट मैच हार गई और मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा।

हालांकि, पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत ने अभी तक असाधारण प्रदर्शन किया है। द ओवल टेस्ट के चौथे दिन के खेल से पहले ही टीम इंडिया ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कुल 470 बाउंड्री लगाई हैं। जो किसी भी सीरीज में किसी भी टीम द्वारा लगाई गई सबसे ज्यादा बाउंड्री है।

भारत ने तोड़ा 32 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत ने मौजूदा सीरीज में 470 बाउंड्री लगाकर (422 चौके और 48 छक्के) ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। 1993 एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 460 बाउंड्री (451 चौके और 9 छक्के) लगाई थी। भारत ने इस 32 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे पांचवें और आखिरी मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने मैच की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में इंग्लैंड को 247 रनों पर समेटने के बाद भारत बल्लेबाजी करने उतरा। यशस्वी जायसवाल की 188 रनों की पारी, आकाशदीप के 66 रनों और रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के 53-53 रनों की बदौलत भारत ने मैच की दूसरी पारी में 396 रन बनाए।

इंग्लैंड ने गंवा दिया है एक विकेट
इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को मोहम्मद सिराज ने 14 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। चौथे दिन की शुरुआत से पहले बेन डकेट नाबाद 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाने की उम्मीद कर रहे होंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com