चौथे चरण में कुल 64 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे कम जम्मू कश्मीर में हुई वोटिंग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई। इस चरण में महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा 17 सीटों पर जबकि यूपी व राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल में 8, मध्य प्रदेश व ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू कश्मीर की 1 सीट पर वोट डाले गए।


चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चरणों की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल छिटपुट हिंसा से अछूता नहीं रहा। चौथे चरण में मध्य प्रदेश में 66.68 प्रतिशत, बिहार में 58.92 पर्सेंट, जम्मू कश्मीर में 9.79 पर्सेंट, महाराष्ट्र में 55.85 पर्सेंट, ओडिशा में 64.05 पर्सेंट, राजस्थान में 67.42 पर्सेंट, यूपी में 58.86 पर्सेंट, पयिश्म बंगाल में 76.66 पर्सेंट, झारखंड में 63.77 पर्सेंट वोट डाले गए।

चौथे चरण में हुए मतदान में बॉलिवुड हस्तियों ने लिया बढ़.चढ़कर हिस्सा। मुंबई में वोटिंग के दौरान अभिनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उद्योगपति मुकेश अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों ने वोट डाला। इसके अलावा आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, कंगना रनौत, सचिन तेंदुलकर ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया।

प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, दिया मिर्जा, डेविड धवन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, सनी देओल, मनीष मल्होत्रा ने भी अपना वोट डाला। अगर यूपी की बात की जाये तो शाजहांपुर में 56.35 प्रतिशत, खीरी में 64.41, हरदोई 58.16, मिश्रिख 56.33, उन्नाव में 59.39, फर्रखाबाद में 58.87, इटावा में 58.57, इटावा में 58.57, कन्नौज में 59.29, कानपुर 51.65, अकरपुर 55.57, जालौन में 57.32, झांसी में 66.00 और हमीरपुर में 62.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com