चोबेपुर से बेला औरैया मार्ग पर अब्दुलपुर गांव के सामने बुधवार की दोपहर कानपुर से बिधूना जा रही आजाद नगर डिपो की बस की सामने से आ रही प्राइवेट बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बसों में सवार करीब बीस यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बसों से बाहर निकलवाया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने से पर कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है।
चोबेपुर से बेला बिधूना मार्ग पर बुधवार की दोपहर अब्दुलपुर गांव के सामने रसूलाबाद की ओर से प्राइवेट बस आ रही थी, वहीं कानपुर की ओर से रोडवेज बस आ रही थी। इस बीच दोनों बसों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई और बसों में सवार यात्री चीख पुकार मचाने लगे। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बसों के पास पहुंचकर घायलों को निकलना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकला स्थानीय अस्पताल भिजवाया। प्राइवेट बस सवार रसूलाबाद निवासी श्यामल, उनकी पत्नी रश्मि और बच्चे देशराज व जिया जख्मी हो गए। वह परिवार के साथ कानपुर जा रहे थे। प्राइवेट बस चालक अमित और कंडक्टर जफर भी घायल हुए हैं, वहीं शिवराजपुर में तैनात एएनएम आभा को भी चोट आई। हादसे में बस सवार कई बच्चे भी घायल हुए हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत तीन लोगों को कानपुर एलएलआर अस्पताल भेजा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features