चौरीचौरा क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के आरोप में चार महिलाएं गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद
चौरीचौरा क्षेत्र के तरकुलहा देवी मंदिर परिसर में एक महिला की चेन छीनने वाली चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और छीनी गई सोने की चेन बरामद कर ली है। गिरफ्तार महिलाओं में तीन मऊ जनपद की निवासी है जबकि एक देवरिया जिले की रहने वाली है।
श्रद्धालुओं ने दौड़ाकर पकड़ा
झंगहा क्षेत्र की आरती चौहान आज सुबह तरकुलहा मंदिर में दर्शन करने गईं तो एक महिला ने उनके गले से चेन खींच लिया। आरती ने चेन खींचने वाली महिला का हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान पहुंची तीन महिलाओं ने चेन स्नेचर महिला को छुड़ा लिया। पीडि़त महिला के शोर मचाने पर मंदिर परिसर में मौजूद श्रंद्धालुओं ने चेन छीनकर भाग रहीं महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
ये हैं चारो महिलाएं
उप निरीक्षक बंसबहादुर यादव ने बताया कि गिरफ्तार रोना देवी, सीमा देवी, संबिका देवी ग्राम पाउथ थाना दोहरीघाट जनपद मऊ व किनकी देबी ग्राम पकड़ी थाना मदनपुर जनपद देवरिया की निवासी हैं। छीनी गई सोने की चेन बरामद हो गई है। आरोपित महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।
चेन रीना के पास से बरामद हुआ है।
कामगार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
बेलीपार क्षेत्र के भौवापार गांव के बंशीपुरा टोला निवासी एक कामगार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि महानगर में पेंट पालिश करने वाले संतोष चौधरी लाक डाउन में अपने घर वंशीपुरा आए थे। सोमवार की रात में उनका गांव के एक व्यक्ति से विवाद हो गया। मारपीट रोकने के लिए संतोष को कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद कमरा खोलने पर कुंडे से लटके संतोष को जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आटा चक्की घुसी पिकअप, दो घायल
गोला क्षेत्र के केशवापार व भगता गांव के मोड़ पर स्थित आटा चक्की में पिकअप घुसने से दो लोग घायल हो गए। बारिश के दौरान दिन में केशवापार की तरफ जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर म आटा चक्की में घुस गई। पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। इस दुर्घटना में घायल बरियार गांव के रामसजन मौर्य व चाड़ी निवासी बिहारी प्रसाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया । डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रामसजन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बारिश से बचने के लिए चक्की में बैठी चार महिलाओं को हल्की फुल्की चोट लगी पर अस्पताल की जगह सभी महिलाएं घर चलीं गईं। पुलिस पिकअप को थाने उठा ले गई और चालक की तलाश में जुट गई।