छठे चरण में यूपी रहा सबसे पीछे, महज 54.74 प्रतिशत ही रहा मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में एक केन्द्र शासित प्रदेश और छह राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को 63.75 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में सबसे कम मदतान देखने को मिला।


चुनाव आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के मतदान प्रतिशत से जुड़े एंड्रॉयड ऐप के अनुसार रात नौ बजे 63.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं। इससे पहले के पांच चरणों की बात करें तो पहले चरण में सबसे ज्यादा 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण में 69.44 प्रतिशत, तीसरे चरण में 68.40 प्रतिशत, चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत जबकि पांचवें चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल में पिछले चुनाव के मुकाबले इस चरण के मतदान प्रतिशत में कमी आई है। पिछले चुनाव में यहां 84.95 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार 80.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरियाणा में 69.17 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में रविवार को छठे चरण में आठ सीटों पर 59.29 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा दिल्ली की सभी सात सीटों पर 60.35 प्रतिशत, मध्य प्रदेश की आठ सीट पर 64.94 और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों सुलतानपुर 56.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 52.38 प्रतिशत, फूलपुर 50.86 प्रतिशत, इलाहाबाद 50.73 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 61.44 प्रतिशत, श्रावस्ती 54.34 प्रतिशत, डुमरियागंज 52.29 प्रतिशत, बस्ती 56.67 प्रतिशत, संतकबीरनगर 55.72 प्रतिशत, लालगंज 54.82 प्रतिशत, आजमगढ़ 56.13 प्रतिशत, जौनपुर 55.69 प्रतिशत, मछलीशहर 54.54 प्रतिशत और भदोही मेें 54.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com