छठ पर्व पर बिहार और यूपी जाने के लिए स्टेशनों पर जुटी भारी भीड़, देखें पूरी लिस्ट

छठ मनाने वाले लोग बड़ी तादाद में अपने घर जा रहे हैं। वहीं, दिवाली मनाकर लोग वापसी भी कर रहे हैं। स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। टिकट के लिए मारामारी है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है। उत्तर रेलवे ने एक बार फिर स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि त्योहारों पर रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया गया है। इन विशेष गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बनाएं। कृपया ध्यान दें…. त्योहारों पर रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन इन विशेष गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बनायें।

छठ पर 84 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे नियमित रेलगाड़ियों के अलावा छठ के दौरान 84 स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है। इसके साथ ही पर्व के दौरान अधिक सीट एवं बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 56 नियमित रेलगाड़ियों में 165 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गये हैं। ये 165 अतिरिक्त डिब्बे 4700 अतिरिक्त फेरे लगाएंगे। इससे 3.5 लाख अतिरिक्त बर्थ/सीट उपलब्ध होंगी।

आज इन शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन

दिल्ली से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन: दिल्ली (Delhi Junction) से लखनऊ (Lucknow) होते हुए बनारस जाने के लिए आज एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। 01674 नंबर वाली यह स्पेशल ट्रेन दिल्‍ली जंक्शन यानी पुरानी दिल्ली से रात 11 बजे रवाना होगी। रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुल्तानपुर में ठहरेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 04.35 बजे वाराणसी पहुंचे जाएगी। नई दिल्ली-बरौनी छठ स्पेशल: नई दिल्ली से आज एक ट्रेन गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर होते हुए बरौनी के लिए रवाना होने वाली है। गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर में रुकेगी। अगले दिन शाम में 4 बजे यह ट्रेन बरौनी पहुंच जाएगी। नई दिल्ली-गया सुपर फास्ट पूजा स्पेशल: आज ही नई दिल्ली से एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन बिहार के गया के लिए रवाना होने वाली है। गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह गाजियाबाद, कानपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी आॅन सोन स्टेशनों पर ठहरेगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह 00.30 बजे गया पहुंच जाएगी। आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल: आज दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से एक ट्रेन बिहार के जयनगर के लिए रवाना होने वाली है। गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनउ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में ठहरेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। दिल्ली से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन:  दिल्ली से भागलपुर के लिए आज एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। दिल्ली जंक्शन यानी पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 09.00 बजे रवाना होने वाली है। रास्ते में यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर और सुलतानगंज में रुकेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 07.00 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी। अमृतसर से गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए कटिहार की ट्रेन: आज पंजाब के अमृतसर से कटिहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली है। इस ट्रेन का नंबर 04670 है। यह अमृतसर से सुबह 08.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 04.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी, फगवारा जंक्शन, फिल्लोर, लुधियाना जंक्शन, धंडारी कलां, सिरहिंद जंक्शन, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगुसराय, खगरिया जंक्शन, मानसी जंक्शन तथा नौगाछिया स्टेशनों पर रुकेगी। सरहिंद से सहरसा छठ स्पेशल: गाड़ी संख्या 04520 सिरहिंद-सहरसा स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 को सिरहिंद से शाम 04.00 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन शाम 07.50 बजे सहरसा पहुंच जाएगी। रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन राजपुरा जंक्शन, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, रोसरा घाट, हसनपुर रोड, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। पटना और आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 04054, 22 और 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04053, 23 और 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

छठ पर ये भी हैं स्पेशल ट्रेनें

04185/04186 ग्वालियर-बरौनी: यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से 26 और 30 अक्टूबर को शाम 06:30 बजे चलेगी। बरौनी से 28 अक्टूबर और एक नवंबर को सुबह 04:30 बजे रवाना होगी। 09321/09322 इंदौर-पाटलिपुत्र: यह ट्रेन इंदौर से 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को दोपहर 1:55 बजे चलेगी। वापसी में पाटलिपुत्र से 29 अक्टूबर और पांच नवंबर शाम 06:30 बजे रवाना होगी। 09323/09324 इंदौर-पाटलिपुत्र: यह ट्रेन इंदौर से 24 और 31 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे चलेगी। वापसी में पाटलिपुत्र से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को शाम पांच बजे से छूटेगी। मुंबई से बनारस जाने वाली ट्रेन: ट्रेन नंबर 09183 12, 19 और 26 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल से चलकर बनारस पहुंचेगी। वहीं, वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को बनारस से चलेगी। बनारस से मुंबई के बीच चलेगी ये ट्रेन: ट्रेन नंबर 09184 बनारस से मुंबई सेंट्रल के बीच 14, 21 और 28 अक्टूबर को इस रूट पर चलेगी। जबकि यह ट्रेन 4, 11, 18, 25, नवंबर और 2 दिसंबर को बनारस से मुंबई के लिए चलेगी।

पूर्वांचल, बिहार के लिए कई बसों का संचालन

यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी परिवहन दिल्ली से पूर्वांचल की ओर बसें चला रहा है। दिल्ली से गोरखपुर तक का किराया करीब 1500 रुपये है। यात्री www.onlineupsrtc.co.in पर जाकर बसों के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग आदि बस स्टेशनों से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे बस चलाई जा रही है। वहीं, एसी बसों में भी ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा सकती है। ताजा जानकारी के अनुसार 80 साधारण बसें और 20 एसी बसों का परिचालन लखनऊ से किया जा रहा है। इसके अलावा, दिल्ली से बिहार के शहरों पटना, गया, दरभंगा आदि के लिए भी प्राइवेट बसें उपलब्ध हैं। 28 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के लिए बसों का किराया 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच है।  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com