छत्तीसगढ़ का चिरमिरी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां जाकर आप वीकेंड या कुछ दिनों की छुट्टियों को भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़ों से गिरते झरने और भी कई सारे टूरिस्ट स्पॉट्स इसकी खूबसूरती को दोगुना करते हैं। वैसे चिरिमिरी कोरिया जिले में बसा है. जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था। सन् 1998 में ये पूरी तरह से एक अलग जिला बन गया। तो मसूरी, मनाली और शिमला से बिल्कुल अलग इस स्टेशन में क्या है खास, जानेंगे इसके बारे में।
चिरिमिरी में घूमने वाली जगहें
भगवान जगन्नाथ मंदिर
इस मंदिर को बनाने के लिए पुरी से कारीगर बुलाए गए थे इसलिए इस मंदिर की बनावट काफी कुछ पुरी के जगन्नाथ मंदिर जैसी है।
कालीबाड़ी
महज एक किमी की दूरी पर हल्दीबाड़ी में स्थित है ये मंदिर।
बैगापारा
देवी काली का शक्तिपीठ माना जाता है बैगापारा, जो बारतुंगा में स्थित है।
गुफा मंदिर
इस हिल स्टेशन की सैर पर आएं तो गोदारिपारा के गुफा मंदिर जरूर जाएं। भक्तों की अपार श्रद्धा के अलावा इसकी बनावट भी खासतौर से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features