अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने घने जंगलों में योग किया। छत्तीसगढ़ के जंगलों में सीआरपीएफ जवान योग क्रियाएं करते नजर आए। जंगल में बकायदा योग शिविर लगाया गया, जहां बढ़-चढ़कर कर शामिल हुए जवानों ने योग किया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जंगल में जंगी कार्रवाई (ऑपरेशन) के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने समय निकालकर योग किया।
हथियारों के साथ, वर्दी में सीआरपीएफ के जवान दुश्मनों के गढ़ में योग की क्रियाएं करते दिखे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सली अपने पैर पसारे हुए हैं। जवानों के डर से वे यहीं छिपे रहते हैं और अपनी नापाक हरकतों को अंदाम देने का मौका ढूंढते रहते हैं।