छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 : CM बघेल ने दाखिल किया नामांकन, कई दिग्गज नेता रहे कार्यक्रम में मौजूद

वहीं कल 31 अक्टूबर को नामाकंन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम बघेल के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

वहीं कल 31 अक्टूबर को नामाकंन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया।

नामांकन भरने से पहले सीएम ने ट्वीट करके कहा कि हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com