सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सीआरपीएफ और नकसलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 26 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कुछ जवान घायल बताए जा रहे हैं. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है जहां तीन जवानों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर आईईडी ब्लास्ट किए.
ये नक्सल हमला छत्तीसगढ़ की 74वीं बटालियन पर किया गया है. नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी छीन लिए. सूत्रों के मुताबिक हमला करने वाले नक्सली बड़ी संख्या में आए थे. बताया जा रहा है कि करीब 150 नक्सलियों के समूह ने सीआरपीएफ की टीम पर अटैक किया. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है.
वहीँ इस घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अधिकारियों की आपात बैठक भी बुलाई है. खबर है कि गृह मंत्रालय ने भी हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					