छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग ने विभिन्न कार्यालयों के अंतर्गत वनरक्षक/ गेमगार्ड के रिक्त 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए गए है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 19 अगस्त 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
-ऑनलाइन आवेदन का समय 09 अगस्त से 19 अगस्त 2018 तक
-प्राप्त आवेदन पत्र को जांच के बाद सूची तैयार करने का समय 20 अगस्त-27 अगस्त 2018
उम्मीदवारों की अंतिम वरीयता सूची अपलोड करने की तिथि 12 सितंबर -16 सितंबर 2018 तक
पदों का विवरण
वनरक्षक-16
गेमगार्ड-24
वेतनमान-मैट्रिक्स स्तर
वनरक्षक/गेमगार्ड
लेवल 4 -19500-62000/-एवं अन्य देय भत्ता
शैक्षिक योग्यता: वनरक्षक/गेमगार्ड के लिए
आवेदन कर्ता को मान्यताप्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से हायर सेकेंडरी परीक्षा(10+2) उत्तीर्ण होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता.शारीरिक मापदंड:
शारीरिक माप पुरुष अभ्यर्थी के लिए ऊंचाई एससी/एसटी/ 152 सेंटीमीटर तथा अन्य के लिए 163 सेंटीमीटर आवश्यक है. महिला अभ्यर्थी के लिए उंचाई एससी/एसटी/ 145 सेंटीमीटर तथा अन्य के लिए 150 सेंटीमीटर आवश्यक है. सीना सामान्य सभी वर्ग 79 सेंटीमीटर न्यूनतम सीने के फुलाव सभी वर्ग 0.5 सेंटीमीटर न्यूनतम जरुरी है.
आयु सीमा 01 जनवरी 2019 को उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित होनी चाहिए है, अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा जारी उम्र सीमा में छूट दी जायेगी जिसकी जानकारी के लिए कृपया अधिसूचना को देखें.