छात्रसंघ चुनाव की तिथि को लेकर नाराज छात्रनेताओं ने किया हंगामा, जानें मामला..
छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न किए जाने से नाराज छात्रनेताओं ने बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में जमकर हंगामा किया। इस दौरान एक छात्रनेता पेट्रोल लेकर प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गया। आक्रोशित छात्र नेता ने आत्मदाह की धमकी भी दी। जहां से उसने छात्रसंघ चुनाव की तिथि को लेकर लिखित आश्वासन की डिमांड कर दी।
प्रभारी प्राचार्य डॉ महेश कुमार द्वारा 24 दिसम्बर को चुनाव कराए जाने का कुलपति का लेटर छात्र नेताओं को दिया। जिसे झूठा बताकर फाड़ दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस भी कॉलेज परिसर में मौजूद रही। छात्रनेता को मनाने की कोशिश जारी है।