21 वर्षीय कॉलेज छात्र की हत्या के आरोप में भाजपा विधायक के भाई सहित छह लोगों ने शुक्रवार को मणिपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने बुधवार को थौबल जिले के मायई लीकाई में हेरोक पार्ट- II में एन रोहित के आवास में कथित रूप से घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में रोहित के पिता को भी चोट आई है। भाजपा के थौबल विधायक थोकचोम राधेश्याम के छोटे भाई थोकचोम पुत्रो सिंह, निंगथौजम पनन सिंह, थोकचोम सनतोई सिंह, थोकचोम हेनरिक, लैशराम बिकेन और हीरोक से खुंडोंगबाम निकी आरोपियों में शामिल हैं।
मृतक के भाई एन रोशन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में पुत्रो समेत छह लोगों का जिक्र किया है. रोशन ने अपनी शिकायत में कहा कि पुत्रो ने ही अपने छोटे भाई की हत्या की और उसके पिता को गोली मार दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हीरोक बाजार में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच लड़ाई के कुछ ही घंटों बाद रोहित की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली मार दी गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features