शुभ-अशुभ की अगर बात की जाये तो भारतीय परंपरा में इसकी अधिक मान्यता है और यह मान्यता कोई आज से नहीं बल्कि आदिकाल से चली आ रही है, इसी मान्यता के चलते आज हम छिपकली से जुड़ी कुछ बातों का आपसे जिक्र करने वाले है. दरअसल छिपकली हर घर में पाई जाती है, कई बार तो ये छिपकली हमारे ऊपर भी गिर जाती है, इसका हमारे ऊपर गिरने का शुभ-अशुभ फल का उल्लेख मुहूर्त मार्तंड में दिया गया है, जिसके अनुसार इसके अलग-अलग अंगों पर गिरने से अलग-अलग फल की प्राप्ति होती है. छिपकली का गिरना स्त्री के दाएं और पुरुष के बाएं अंग पर अशुभ माना जाता है. आइये जानते है कि छिपकली के किस अंग पर गिरने से कौन सा फल प्राप्त होता है?
पुरषों पर छिपकली गिरने का फल…
जब व्यक्ति की गर्दन पर छिपकली गिरती है तो उसे जीवन में लाभ व प्रतिष्ठा मिलती है.
यदि किसी व्यक्ति की आँखों के ऊपर, भौंह पर छिपकली गिरती है तो उसे जीवन में भौतिक संसाधन की प्राप्ति होती है.
यदि व्यक्ति की दायीं भुजा पर छिपकली गिर जाए तो उसे जल्द ही धन लाभ होता है.
जब किसी व्यक्ति की बायीं हथेली पर छिपकली गिरती है तो उसे धन हानि का सामना करना पड़ता है.
स्त्रियों पर छिपकली गिरने का फल…
यदि किसी के मस्तिष्क पर छिपकली गिरती है तो यह उसके लिए शुभ होता है इससे उसे राज्य सुख प्राप्त होता है.
जब किसी के बालों पर छिपकली गिरती है तो इससे उसे मरण कष्ट का सामना करना पड़ता है.
नाक पर छिपकली का गिरना व्यक्ति को सौभाग्यशाली बनाता है.
यदि किसी के बाएं गाल पर छिपकली गिर जाती है तो उसे किसी भी प्रकार की हानि का सामना करना पड़ता है.