
लखनऊ ,8 नवम्बर । ठाकुरगंज इलाके मेंरहने वाला एक शोहदा कई दिनों से एक दम्पति को परेशान कर रहा था। हद तो तब हो गयी जब आरोपी दम्पति व उनकी बच्चियों को बीच रास्ते में रोक लिया और निर्वस्त्र खड़ा हो गया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पीडि़त दम्पति ने थक हार कर इस मामले में ठाकुरगंज पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले एक सरकारी विभाग कर्मचारी अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि नेवाजगंज में धोबियाना मोहल्ले का रहने वाला प्रदीप कनौजिया शिक्षा विभाग में संविदा कर्मी है। प्रदीप काफी लम्बे समय से दम्पति को किसी न किसी तरह से परेशान करता रहता था। आरोपी महिला व उसकी बेटियों पर आये दिन छींटाकाशी करता था, पर पीडि़त परिवार उसकी हरकतों को नज़र अंदाज कर रहा था। बताया जाता है कि बीते 31 अक्टूबर की रात वह पीडि़त अपनी पत्नी व बच्चियों के साथ रिश्तेदारी में गया था। वापस जब वह लोग घर लौट रहे थे तो प्रदीप और उसके भतीजे रजत ने छींटाकशी शुरू कर दी। उन लोगों ने जब इस हरकत को नज़र अंदाज किया तो आरोपी प्रदीप पीडि़त की पत्नी व बच्चियों के सामने नग्न हो गया। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। प्रदीप की हरकतों से परेशान परिवार ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा लिया था और उसकी यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैदा हो गयी। इसके बाद पीडि़त ने उसकी सीडी बनायी और ठाकुरगंज पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओ ठाकुरगंज ने फौरन आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की ली और उसकी तलाश में उसके घर भी पहुंचे पर वह हाथ नहीं आया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features