मदरसों का 10 दिनों का विशेष अवकाश खत्म होने से मोहर्रम के महीने में दिक्कतें आएंगी। वहीं रमजान की छुटिटयों मे बदलाव होने से दूरदराज के शिक्षकों और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के महामंत्री हाजी दीवान साहेब जमां खां ने मुख्यमंत्री व मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर कहा कि 2018 में 97 दिन की जगह 86 दिन की छुट्टियां कर दी गई हैं।
उन्होंने वार्षिक अवकाश 47 दिन के बजाय 42 दिन करने और 10 दिन की विशेष छुट्टी समाप्त करने पर नाराजगी जताई। वार्षिक अवकाश अब तक 19 शबान रमजान के 10 दिन पहले से और 5 शाबान यानि ईद के पांच दिन बाद तक होता है। इस बार यह अवकाश 28 शाबान यानि रमजान के दो दिन पहले शुरू होगा जबकि 29 शाबान को चांद होने की संभावना रहती है और इसी रात से तरावीह की नमाज होती है। ऐसे में दूरदराज के छात्र और शिक्षक गंतव्य तक कैसे पहुंच पाएंगे।