बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में अपनी बेटियों के साथ छुट्टी मना कर लौटी हैं. ऑर्लैंडो के डिज़्नीलैंड की ट्रिप को उन्होंने काफी एन्जॉय भी किया है और इसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की हैं. आप देख ही सकते हैं उनकी तस्वीर जो काफी वायरल हुई है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना एक और फोटो शेयर किया है जिसमें वो वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं.
सुष्मिता की ये फोटो देखकर आप भी देखते ही रह जायेंगे कि उन्होंने अपनी बॉडी को कितना हॉट बनाया हुआ है. इतना ही नहीं वो तो अपने सिक्स पैक एब्स भी बनाने की तैयारी कर रही हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं वो पुल-अप करती हुई नज़र आ रही हैं जिसमें उनकी बॉडी का शेप आप देख ही सकते हैं जो बहुत ही शानदार लग रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है I love #holidays but what I love even more is getting #ready to head back to work..rested, #rejuvenated & raring to go!!!” back to #discipline #beastmode #dayone #dubai #mmuuaahh. देखा जा सकता है सुष भी काफी फ़िटनेस फ्रिक हैं जिसके लिए वो इतनी मेहनत कर रही हैं.
इस फोटो को देखकर उनके फैंस तो हैरान ही हो रहे हैं और कई सारे कमेंट भी आ रहे हैं जिस पर उनकी बॉडी की तारीफ की जा रही है. आप भी देखेंगे तो वाओ कहे बिना नहीं रह पाएंगे. इसके अलावा बता दें, फिल्मों से दूर होने के बाद ये सारा समय अपने परिवार के साथ ही बिताती हैं और बेटियों के साथ एन्जॉय करती हैं. हाल ही में इन्होने डिज़्नीलैंड का ट्रिप प्लान किया था जहां जा कर उन्होंने काफी मस्ती की और अब काम पर लौट आई हैं.