सऊदी अरब में शिया बहुल कातिफ में एक हवाईअड्डे की साजिश रचने के आरोप में पुलिस के हाथ लगा था आतंकवादी समूह के एक सदस्य, जिस पर रविवार को रियाद की अदालत ने सुनवाई में हमले की साजिश रचने का दोषी पाते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई। आपको बता दें कि इस हवाईअड्डे में एक पुलिसकर्मी की मौत के साथ साथ छह अन्य अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे।
ये भी पढ़े: सरकार का ऐलान: यूपी में महंगी बिजली का लगेगा बड़ा झटका, 12 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम..
इसके बाद भी आये दिन कातिफ में सुरक्षा बलों पर हमले की कई घटनाएं देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति ने सऊदी अरब में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने से पहले आईएस के सीरिया व इराके के शिविरों में हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि अदालत ने उस पर 20 साल का यात्रा प्रतिबंध भी लगाया।