नई दिल्ली (17 मार्च): कहते हैं कि अगर विरोधी पर हावी होना है तो उसे पहले ही चोट मार देनी चाहिए। ऐसा ही हुआ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में।खेल शुरु होते ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने ज़ोरदार शुरुआत की और भारतीय गेंदबाज़ों को दबाव में लेना शुरु कर दिया। यह देखकर विराट की त्यौरियां बदलने लगीं। विराट ने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को रोकने के लिए गेंदबाज़ी में बदलाव कर दिया। नतीजतन, टीम इंडिया को पहली सफलता ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के रूप में मिली। वार्नर ने जडेजा के एक ओवर में चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद जोकि फुल टॉस थी, उसपर वार्नर खुद पर काबू नहीं रख सके और गेंद सीधा जडेजा के हाथों में मार बैठे।शॉट काफी तेज़ था और जडेजा ने एक शानदार कैच पकड़ कर मैच में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलायी। यहीं से ऑस्ट्रेलिया दबाव में आना शुरु हो गयी।