ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में पारादीप के निकट एक गांव में 21 वर्षीय एक युवक ने अपनी नाबालिग बहन से कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि युवक ने 12 अगस्त की दोपहर अपनी बहन से कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसके सिर पर पीछे से लोहे की छड़ से हमला कर दिया।
कुजांग थाने के निरीक्षक बिचित्रानंद सामल ने कहा कि जब उसकी मौत हो गई तो युवक ने कथित तौर पर एक टाट के बोरे में उसके शव को डालकर पास के एक जलाशय में फेंक आया।
उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 376 दुष्कर्म, 302 हत्या, 201 सबूत मिटाने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण पोक्सो कानून की धारा 6 के तहत एक मामला दर्ज किया गया। उसे कल गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।