मेक्सिको सिटी। कार में अपने दोस्तों के संग घूमने जा रही एक युवती ने ऐसी हरकत की, जिससे पूरी सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। दरअसल, युवती ने कार की छत से अपने स्तन दिखाना शुरु कर दिए थे।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, व्यस्त सड़क पर युवती कई दोस्तों के संग कार में मस्ती करते हुए कहीं घूमने जा रही थी। युवती ने अचानक ही कार की छत खोल दी और खड़े होकर अपनी ब्रेस्ट सभी को दिखाने लगी। इस दौरान कार में बैठे युवती के कई अन्य दोस्त उसे रोकने के बजाए मौज मस्ती करते रहे।
तो ऐसे पहचानें अपने बॉयफ्रेंड या हसबैंड द्वारा की जाने वाली धोखेबाजियों को…!
युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर वायरल हो गया है। वीडियो के अनुसार, युवती ने कार की छत पर यह हरकत करने से पूर्व कार के भीतर भी अपने स्तन दिखाने की भी कोशिश की थी।
जानिए…महिलाओं और पुरूषों की किस समय चरम पर होती है सेक्स की अच्छा
वीडियो के बारे में कई यूजर्स ने कहा कि युवती मॉडलिंग करती है और वह लोगों के मध्य मशहूर होने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं, कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए, युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features