एसेक्स के खिलाफ भारत का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में भारतीय टीम ने 395 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी जड़ फॉर्म में होने का इशारा दिया। इसके जवाब में एसेक्स की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 359 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 89 रन बनाए
अभ्यास मैच में भारत का प्रदर्शन तो ठीकठाक रहा लेकिन इस मैच में कोहली और धवन का भांगड़ा भी काफी हिट हो रहा है। दरअसल चेम्सफोर्ड काउंटी ग्रांउट पर खेले गए इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम की अच्छी खासी मेहमाननवाजी हुई। भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने के दौरान उनका स्वागत भारतीय स्टाइल में ढोल बजाकर किया गया।
अब विराट और धवन तो ठहरे पक्के पंजाबी, ढोल बजता देख इन दोनों खिलाड़ियों के पैर नहीं रूके और दोनों ने मैदान पर ही भांगड़ा के मूव दिखाने शुरू कर दिए। सबसे पहले विराट ने भांगड़ा शुरू किया तो उनको देखे देख गब्बर भी अपनी स्टाइल में डांस करने लगे।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म कप्तान और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रही होगी। ये दोनों ही बल्लेबाज मैच की दोनों पारियों में फ्लॉर रहे।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इशांत और उमेश की गेंदबाजी लाजवाब रही लेकिन शमी और हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से रन खाए उससे भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ेगी। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स अश्विन, जडेजा और कुलदीप को एक भी विकेट नहीं मिला।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features