…जब एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं दो मोनो रेल, तो हुआ ये भयानक…
						
	
		
	July 9, 2017	
	
			
				
					
					
					मुंबई में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, शनिवार को चैंबूर में एक ही ट्रैक पर दो मोनो रेल आमने-सामने आ गईं. हालांकि दोनों में कोई भिड़ंत नहीं हुई. हालांकि बाद में पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण एक ही ट्रैक पर दोनों मोनो रेल आ गई थीं. 

एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी) ने बताया कि पावर सप्लाई बाधित होने की वजह से एक मोनो रेल बीच में रुक गई थी, उसे वहां से खींचने के लिए दूसरी रेल को भेजा गया था. एमएमआरडीए के मुताबिक, एक मोनो रेल का पॉवर फेलियर हो गया था और उसके यात्री बीच में फंसे थे. उन्हें बाहर निकालने के लिए दूसरी मोनो रेल भेजी गई थी. उस ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर सही सलामत स्टेशन पर छोड़ा गया.
 
										
									 
				...जब एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं दो मोनो रेल तो हुआ ये भयानक...				2017-07-09
								
								
								
			 
		
		
		
				
				
		
			
			
			
					
		
				
	 
	
 
				
 
 
 
	
Powered by  themekiller.com  anime4online.com   animextoon.com   apk4phone.com  tengag.com  moviekillers.com