मेरी उम्र 65 साल है लेकिन उचित खानपान और अनुशासन के कारण अब भी मेरे लिंग में सख्ती बरकरार है। जबकि उम्र में मुझसे दस वर्ष छोटी पत्नी की अब सेक्स की इच्छा नहीं होती। क्या उसमें मेरी तरह यौन इच्छाएं जाग्रत नहीं हो सकतीं। 
ये नही पढ़े: काशी में डुबकी लगाते समय कंगना से हुई ये बड़ी भूल
पुरुष और स्त्री में यौन इच्छाएं भिन्न होती हैं। किसी लड़की के खुले वक्ष पर ध्यान पड़ते ही लिंग का अचानक सख्त हो जाना और आर्गेज्म की इच्छा पूरी करने के लिए तत्पर हो जाना एक स्वाभाविक पुरुष प्रतिक्रिया हो सकती है लेकिन स्त्री के मामले में हमेशा ऐसा नहीं होता। देखा गया है कि उनमें भावना और आकर्षण की प्रबलता के कारण अधिक तीव्रता से आर्गेज्मम के प्रति रुचि उत्पेन्नर होती है। उम्र बढ़ने के साथ पति-पत्नी के बीच इसकी कमी हो जाती है इसलिए स्त्रियों में सेक्स के प्रति इच्छाे जल्दी- खत्म होने लगती है। आप देखें कि रिश्तों के तार में कहीं इसका अभाव तो नहीं हो गया। यदि आप संतुष्ट हैं तो फिर किसी होम्योतपैथिक चिकित्सक से परामर्श लें जिनसे आकर्षण व भावनाओं के यह तार फिर जुड़ सकते हैं।
जब मैं शौच के लिए जाता हूं तनाव
पूर्ण दर्द, जलन, खुजली होती है। कभी-कभी रक्त आ जाता है। कब्ज की भी शिकायत रही है बार-बार पाखाने की हाजत होती है और पेट साफ नहीं होता। – शकील अहमद, मुजफ्फननगर
लक्षण के अनुसार आपको बवासीर की बीमारी है। खाना समय से लें। फल और सलाद का प्रयोग ज्यादा करें। खाने में तली व मैदे की चीजों का प्रयोग न करें Aesculus 30 दो-दो गोली तीन बार lanatia 200 सप्ताह में दो बार तीन महीने तक लें।
मेरा लिंग बहुत जल्दी उत्तेेजित हो जाता है लेकिन एक बार योनि में प्रवेश के बाद न तो वह आवेग रहता है और न ही दूसरी बार सख्त होता है। जबकि 50-60 की उम्र वाले मेरे दूसरे साथी दावा करते हैं कि इस उम्र में भी वह एक रात में तीन तीन पर आर्गेज्म का आनंद लेते हैं। क्या मुझ पर उम्र हावी हो रही है या मेरे अंदर सेक्स की इच्छा खत्म हो रही है। -कुमार कीर्ति, पटना
दोनों बातें हो सकती हैं। यह सामान्य सी बात है कि उत्तेजना का एक चरम बिंदु होता है और लिंग में दोबारा वैसी उत्तेहजना आने में लगभग घंटे-पौन घंटे का समय लगता है। हो सकता है, आप इससे पहले ही निराश हो जाते हों। आर्गेज्मे का उम्र से संबंध नहीं है लेकिन लिंग की भी वैसे ही देखभाल करने की जरूरत होती है जैसे शरीर के दूसरे अंगों की। उसमें कमजोरी आती है या कोई बीमारी हो सकती है। सेक्स की इच्छा की दबाइये नहीं। होम्योैपैथी में इसका उपचार है। इसलिए निराश होने की नहीं, उचित परामर्श लेकर उस पर अमल की जरूरत है।
ये नही पढ़े: शराब के नशे में महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ बनाए शारीरिक संबंध
कुछ सालों से हमारा पेट निकलता जा रहा है। इसी वजह से काफी परेशानी रहती है। हमेशा शरीर में सुस्ती और तनाव बना रहता है। नींद भी ठीक से नहीं आती कृपया इलाज बतायें। -संतोष मौर्या, कानपुर
मेरे पड़ोस में एक लड़की रहती है जो अभी हाई स्कूल में पढ़ती है। जब मैं अपने कमरे में अकेला होता हूं तो वह अक्सर सेक्स करने की जिद करती है लेकिन वह जल्दीे ही दर्द से छटपटाने लगती है। क्या किसी दवा से योनि मार्ग का फैलाव बढ़ सकता है। -नरेंद्र मेहरोत्रा, लुधियाना
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features